DMA is the oldest professional association of Modern Medical professionals in India
ever since its inception in 1914 by the Indian Doctors under the dynamic leadership
of Dr. Rai Sahib Attar Chand , First Civil Surgeon General of India, Dr. M. A.
Ansari, Dr. S.P Shroff, Dr. Abdul Rehaman etc who had also actively participated in the
struggle for Independence of the country. The association was constituted during the
FIRST WORLD WAR to help the masses & soldiers.The interesting fact is that it is
older than the National body which is Indian Medical Association (IMA).
“यह युद्ध नहीं बुद्ध का समय - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी”
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का यह वक्तव्य बहुत ही प्रासंगिक है और मैं
इसे व्यापक संदर्भ में देखता हूँ।
युद्ध, तनाव, कलेह या मनभेद किसी भी राष्ट्र, व्यक्ति, संस्था या मानवता की मूल भावना जो कि
परस्पर सहयोग प्रेम पर आधारित है उसके विरूद्ध है !
ना जाने कितने लोग, पीढ़ियाँ, संसाधन, प्रयासों, त्याग के बाद राज्य, राष्ट्रऔर संस्थाओं का
जन्म होता है, उनको सहेज कर रखना नेतृत्व की पहली ज़िम्मेदारी है।
नेतृत्व की अहमियत और महत्व इस बात से रेखांकित होगा कि हम किस प्रकार से सबको साथ लेकर
चलते हैं विशेष रूप से विपक्षी साथियों को।
यहीं पर बुद्ध की करुणा का अहम रोल है जो संघर्ष, अशांति नहींअपितु समन्वय, शांति को
प्राथमिकता देती है ..
आइये सब साथ मिलकर काम करने की शपथ लें ताकि विश्वशांति, करूणा और प्रेम सेओत
प्रोतहोसके ….
बुद्धंशरणंगच्छामि :
धम्मंशरणंगच्छामि :
संघंशरणंगच्छामि :
मूल्य की पहचान
एक था एक जुलाहा, वहस्व भाव सेअत्यंत शांत, नम्र तथा मिलनसार था उसे क्रोध तो कभीआता ही
नहीं था।
एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी वे सब उस जुलाहे के पास यह सोच कर पहुंचे कि देखें इसे
गुस्सा कैसे नहीं आता।
उनमें एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था।वहां पहुंच कर वह बोला— ''यह साड़ी कितने की
दोगे”।
”10 रुपए की।'’
लड़के ने उसे चिढ़ाने केउद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिए और एक टुकड़ा हाथ में लेकर
बोला- ''मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी चाहिए।इसका क्या दाम लोगे”।
जुलाहे ने बड़ी शान्ति से कहा ''5 रुपए।''
लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किए और दाम पूछा अब।
जुलाहा अब भी शांत था उसने बताया - ''अब ढाई रुपए।'’
लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े करता गया।अंत में बोला- ''अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए।यह
टुकड़े मेरे किस काम के”।
जुलाहे ने शांतभाव से कहा- ''हॉ बेटे !अब यह टुकड़े तुम्हारे ही क्या, किसी के भी काम के
नहीं रहे”।
अब लड़के को शर्म आई और बोला ''मैंने आपका नुकसान किया है।अतः मैं आपकी साड़ी का दाम दे
देता हूं।'’
जुलाहे ने कहा— ''जब आपने साड़ी ली ही नहीं, तब मैं आप से पैसे कैसे ले सकता हूं”।
लडके का अभिमान जागा और वह बोला “मैं बहुतअमीर आदमी हूं।तुम गरीब हो।
मैं रुपए दे दूंगा तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पर तुम यह घाटा कैसे सहोगे, नुकसान
मैंने किया है तो घाटा भी मुझे ही पूरा करना चाहिए न।
''जुलाहे ने मुस्कुराते हुए कहा- 'ना तुम यह घाटा पूरा कर ही नही सकते।
सोचो, किसान का कितना श्रम लगा तब कपास पैदा हुई।फिर मेरी स्त्री ने अपनी मेहनत से उस
कपास को बुना और सूतकाता।
फिर मैंने उसे रंगा और बुना।
इतनी मेहनत तभी सफल होती जब इसे कोई पहनता, इससे लाभ उठाता, इसका उपयोग करता।
पर तुमने उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले।रुपए से यह घाटा कैसे पूरा हो सकता है।
जुलाहे की आवाज़ में आक्रोश के स्थान पर अत्यंत दया और सौम्यता थी।लड़का शर्म से
पानी-पानी हो गया। उसकी आंखें भरआई और वह जुलाहे के पैरों में गिर गया।
जुलाहे ने बड़े प्यार से उसे उठाकर उसकी पीठ पर हाथ फिराते हुए कहा- ''बेटा! यदि मैं
तुम्हारे रुपए ले लेता तो उससे मेरा काम तो चल जाता।
पर तुम्हारी ज़िन्दगी का वही हाल होता जो उस साड़ी का हुआ।कोई भी उससे लाभ नहीं होता। .
साड़ी एक गई, मैं दूसरी बना लूँगा, पर तुम्हारी ज़िन्दगी एक बार अहंकार में नष्ट हो गई तो
दूसरी कहां से लाओगे,
तुम्हारा पश्चाताप या अपने अभिमान को पहचानना ही मेरे लिए बहुतमूल्यवान है।
‘'जुलाहे की ऊंची सोच-समझ और संयम की पराकाष्ठा ने लडके का जीवन बदल दिया..!!
HONY. STATE SECRETARY Pen
DR. AJAY BEDI
Dear Friends,
I feel privileged to connect with you through this medium of DMA Bulletin. My sincere
thanks to the
leadership of Delhi medicos for giving me an opportunity to serve as the Hony. State
Secretary of
DMA unanimously. I will try to live up to their expectations.
Doctors, as professionals, are now conceived purely as service providers, not
expected to deter or
default under any circumstances. . Its time we should all work accordingly, not
bothering about
frequent outburst of patients. We need to give more time to each patient for
counseling, explaining
all the pros and cons of medicines/procedures. The extent of mistrust has risen to
levels beyond
control.
Unity amongst doctors is lacking. Everyone is selfish, on his own, afraid of sharing
his/her
experiences. If we could openly discuss our problems, have a platform to help each
other, this time I
m sure it is be easy to practice and handle our patients. Learn to learn from
others' experiences.
The Government is unable to provide healthcare to all. It is seeking services from
private service
providers, but at an abysmally low rates, which barely cover the costs of treatment
. It is expected
of us to provide best services but at a very low cost. This will ultimately shut
many of smaller
hospitals and nursing homes. If we would unitedly take a stand against the insurance
companies and
the govt. bodies, we can respectfully carry out our services. UNITED WE STAND ,
DIVIDED WE FALL.
Why is there a capping on our charges? Is any other sector governed by such
restrictions? Are there
any benefits given to healthcare for providing subsidized services?
Your presence in DMA is solicited for all functions, CMEs, conferences, Dharnas and
meetings. This
show of strength is what works in Democracy. Let us all unite, show our numbers and
then
command importance.
Mothers Day will be celebrated in DMA on Sunday, 14th May from 5.00pm. Please
encourage us by
your presence.
Regards
Dr. AJAY BEDI
Hony State Secretary